ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट का शुभारंभ
इस स्वचालित कोच धुलाई सयंत्र की स्थापना कुल 1.77 करोड़ रूपये की लागत से हुई है
Nov 23, 2021, 20:36 IST
उदयपुर 23 नवंबर 2021। आज मंगलवार को उदयपुर सिटी कोचिंग डिपो में स्वचालित कोच धुलाई संयंत्र (ए सी डब्लू पी- ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट ) का शुभारंभ मंडल रेल प्रंबधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा किया गया।
इस स्वचालित कोच धुलाई सयंत्र की स्थापना कुल 1.77 करोड़ रूपये की लागत से हुई है। संयत्र के लगने से रेलवे कोचो की बाहरी धुलाई की गुणवत्ता में सुधार होगा एवं साथ ही साथ पानी और मैन पावर की भी बचत होगी। सयंत्र के लगने से प्रति ट्रेन 4800 लीटर पानी की बचत होगी एवं मात्र 7 से 8 मिनट में ट्रेन की धुलाई का कार्य हो जायेगा। सयंत्र के लगने से लगभग 5 लाख रूपये की मासिक बचत होगी।
शुभारंभ समारोह के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार एवं अजमेर मण्डल के अन्य शाखा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।