संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह का मनाया समर्पण दिवस
May 14, 2020, 17:23 IST
उदयपुर। पूरे विश्व में फैले निरंकारी परिवार द्वारा अपने पूर्व सद्गुरू बाबा हरदेवसिंह महाराज का समर्पण दिवस मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बाबा हरदेवसिंह महाराज की स्मृति में प्रतिवर्ष 13 मई को समर्पण दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए सरकायर के निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी प्रकार का विशेष सत्संग का आयोजन न करते हुए घर बैठे ही ऑनलाइन सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज द्वारा संत समागम के माध्यम से पावन संदेश प्रसारित कर अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया।