×

लेकसिटी में बिगड़ा मौसम 

दोपहर बाद बेमौसम की बरसात

 

उदयपुर 30 मार्च 2023 ।  मार्च के अंत में जहाँ गर्मी का मौसम होना चाहिए वहीँ लेकसिटी में इन दिनों मौसम आंखमिचोली खेल रहा है।  कभी गर्मी तो कभी आकाश में बादल तो कहीं आंधी तो कहीं ओले।  

आज सुबह शहर में धूप खिली हुई थी कि अचानक दोपहर में बादलो ने आकाश में डेरा डाल दिया और करीब साढ़े तीन बजे बिजली की कड़क के साथ शहर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है। 

लेकसिटी में अचानक बदले इस मौसम से दिन के तापमान में कमी आ गई है।  वहीँ इस बिगड़े मौसम और बेमौसम की बरसात से न सिर्फ लोग बीमार पड़ रहे है बल्कि गरीब किसानो को इसकी सर्वाधिक मार पड़ रही है। खेत में पकी हुई तैयार खडी फसलों का यह बरसात क़हर ढा रही है।