उदयपुर में जारी है वर्षा का दौर, बड़ा मदार छलका
पिछले 24 घण्टों में सब जगह वर्षा की है सूचना
उदयपुर 30 जून 2023 । जिलेभर में वर्षा का दौर जारी है। शहर की फतहसागर झील को भरने वाला मदार बड़ा तालाब भी गुरूवार देर रात छलक गया है। इधर आज शुक्रवार को भी शहर में बादल छाए हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबोक एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने से फ्लाइट की लैडिंग नहीं हो पाई जिससे उनको डायवर्ट किया गया।
पिछले 24 घण्टों में सब जगह वर्षा की है सूचना
ज़िले में ऋषभदेव में सर्वाधिक 91 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि खेरवाड़ा में सबसे कम 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सराड़ा में 81 मिलीमीटर, सेमारी 67 मिलीमीटर, झल्लारा व सलूम्बर में 51-51 मिलीमीटर, गिर्वा में 48 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 37 मिलीमीटर, झाड़ोल में 32 मिलीमीटर, नयागांव में 24 मिलीमीटर, भींडर 17 मिलीमीटर, कानोड़ में 15 मिलीमीटर, लसाड़िया में 14 मिलीमीटर, बड़गांव व कोटड़ा में 10-10 मिलीमीटर, कुराबड़ में 9 मिलीमीटर, मावली में 8 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।