×

बडोला हुंडई के उदयपुर में 2 वर्ष पूर्ण, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने दी बधाई

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काम करने वालो के रोजगार के लिए अपार संभावना होने का दावा किया

 
निदेशक रोहित बडोला ने कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए नए मॉडल के बारे में दी जानकारी 

बडोला हुंडई के उदयपुर में 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने केक काटकर शुभकामनाएं दी तथा तथा कोरोना पश्चात कारों की बिक्री पर संतोष जताया। 
 

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काम करने वालो के रोजगार के लिए अपार संभावना होने का दावा किया, निदेशक रोहित बडोला ने कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए नए मॉडल के बारे में बताया।

एम डी नक्षत्र तलेसरा ने प्रशिक्षित स्टाफ की कड़ी मेहनत से बडोला हुंडई की सफलता का श्रेय दिया । दिलीप तलेसरा ने ग्राहकों के असीम प्रेम एवम मार्गदर्शन से शहर मैं सर्वाधिक कारो की बिक्री के रिकॉर्ड पर सभी को बधाई दी। निदेशक विवेक बडोला ने उपस्थित ग्राहकों एवं टीम का आभार व्यक्त किया।