{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्वाइन फ्लू में बरतें सावधानी : बैरवा

संभाग में स्वाइन फ्लू से हुई 5 मौत में मद्देनज़र जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एन बैरवा ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

 

संभाग में स्वाइन फ्लू से हुई 5 मौत में मद्देनज़र जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एन बैरवा ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

बैरवा ने जानकारी में बताया कि उनके सामने स्वाइन फ्लू के सम्बन्ध में 62 केस आए थे जिसमे से 25 मरीज इस बीमारी से ग्रस्त मिले जिनका तुरंत ईलाज शुरू कर दिया गया था। इन रोगियों में 5 की मौत हो चुकी है।

बैरवा ने बताया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए पुरे क्षेत्र में विशेषज्ञों की टीमें लगा लगा दी गई है, किसी भी व्यक्ति में इस रोग के लक्षण दिखाई देते ही उसका व उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों का ईलाज विशेष तौर पर ईलाज किया जाएगा।

बैरवा ने लोगों को हिदायत दी हैं कि स्वाइन फ्लू के रोगी के सम्पर्क में ना आए, अस्पताल व भीड-भाड वाले क्षेत्र में जाने से पहले मास्क पहन कर सावधानी बरतें, बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

बैरवा ने डाक्टरों को जहाँ से रोगी आए हैं उनके आस-पास के सम्पर्क के लोगों का ईलाज शुरू कर दिया गया है।

बैरवा ने आम जनता से अपील की हैं कि लगातार जुखाम, छींकें व बुखार होने पर तुरंत सम्बन्धित अस्पताल में जाए।