बीइंग मानव अगरबत्ती का हुआ विमोचन

बीइंग मानव अगरबत्ती विमोचन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल मे आर्थिक मंदी के कारण कमजोर वर्ग की 20-25 महिलाओं को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करवाना है एवं इसका लाभ के उपयोग सामाजिक कार्यो में खर्च किया जाएगा। 
 
बीइंग मानव अगरबत्ती का हुआ विमोचन

उदयपुर। बीइंग मानव अगरबत्ती का विमोचन बुधवार को रोटरी के पूर्व जिला प्रभारी निर्मल.के.सिंघवी के द्वारा बीइंग मानव अगरबत्ती का विमोचन किया गया।

बीइंग मानव संस्थान पिछले 2 वर्षों से पुरानी वस्तुओं को तैयार करके जरूरतमंद लोगो मे वितरित करके मदद कर रहा है।  

बीइंग मानव अगरबत्ती विमोचन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल मे आर्थिक मंदी के कारण कमजोर वर्ग की 20-25 महिलाओं को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करवाना है एवं इसका लाभ के उपयोग सामाजिक कार्यो में खर्च किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के दौरान रोट्रेक्ट पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा, तारिका भानु प्रताप सिंह, भानुप्रताप सिंह,रोट्रेक्ट क्लब बीईंग मानव के सचिव अजय सिंह राणावत, बीइंग मानव कैप्टन लक्ष्यराज सिंह राणावत, बीइंग मानव इंचार्ज प्रेमलता कुमावत आदि मौजूद थे।