भगवती एंड भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग हेमलता मीणा को सिलाई मशीन भेंट की
उदयपुर। भगवती एंड भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट कि बैठक शुक्रवार को सेक्टर 9 में योगेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि भगवती देवी चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर दिव्यांग हेमलता मीणा को सिलाई मशीन संस्थापक भगवती लाल चौधरी द्वारा भेंट की गई।
संस्थापक भगवती लाल चौधरी ने 10 लाख की एफडी ट्रस्ट को भेंट की ,जिसके ब्याज से समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे। अध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय सेक्टर 9 में संचालित किया जा रहा है। मुक बधिर विद्यालय में वाटर कूलर हेतु आर्थिक सहयोग किया गया।पाली के कैंसर से पीड़ित राजू लक्षकार के जांच में होने वाला खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा ।
अध्यक्ष योगेश चौधरी एवं उपेंद्र चौधरी द्वारा प्रतिमाह एक एक हजार रुपए ट्रस्ट में जमा कराया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा करते हुए ट्रस्ट के सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला ।बैठक में कोषाध्यक्ष गायत्री चौधरी ,उपेंद्र चौधरी, अरविंद रस्तोगी, दुर्गा प्रसाद लक्षकार एवं रेनू चौधरी ने विचार रखे एवं ट्रस्ट द्वारा प्रति तिमाही बड़े सेवा प्रकल्प हेतु आगे आने का संकल्प लिया गया। बैठक में वर्दी चंद चौधरी, लीलाधर लक्षकार ,गोपाल शर्मा चंद्रकला चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रेनू चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।