×

भामाशाह की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन कर याद किया गया

उदयपुर के जाने माने सूक्ष्म डायरी शिल्प कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तोडा ने भामाशाह दिवस के दिन सच्चे देशभक्त और महाराणा प्रताप के सहयोगी भामाशाह की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन कर याद किया गया। चंद्र प्रकाश चित्तोडा द्वारा भामाशाह की 472 वी जयंती के उपलक्ष पर भामाशाह के चित्रनुमा आकृति में सूक्ष्म औजार से कटिंग कर 40 पेज में पुस्तिका तैयार की गयी जिसमे उनके जीवन परिचय व महान कार्यो का योगदान को अंकित किया गया इस पुस्तिका की साइज़ 2x1.5 इंच की है।

 

उदयपुर के जाने माने सूक्ष्म डायरी शिल्प कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तोडा ने भामाशाह दिवस के दिन सच्चे देशभक्त और महाराणा प्रताप के सहयोगी भामाशाह की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन कर याद किया गया।

चंद्र प्रकाश चित्तोडा द्वारा भामाशाह की 472 वी जयंती के उपलक्ष पर भामाशाह के चित्रनुमा आकृति में सूक्ष्म औजार से कटिंग कर 40 पेज में पुस्तिका तैयार की गयी जिसमे उनके जीवन परिचय व महान कार्यो का योगदान को अंकित किया गया इस पुस्तिका की साइज़ 2×1.5 इंच की है।