×

किसान आंदोलन तेज़ करने की कवायद, 26 को भारत बंद का आह्वान 

26 मार्च को किसान आंदोलन के चार महीने पूरे

 

बस, रेल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा

नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने एक बार फिर से भारत बंद करने का एलान किया है। किसान संगठनों ने इस बार 26 मार्च को भारत बंद करने की अपील की है। किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की।

उन्होनें कहा कि 26 मार्च को इस आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं पर शुरु हुए 4 महीने हो गए है। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में सभी बस, रेल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा। सुबह से शाम तक बंद रखा जाएगा। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने की मांग की है।

बंद के समय और स्वरुप आदि को लेकर चर्चा करने के लिए ट्रांसपोर्ट संगठनों के साथ 17 मार्च को बैठक बुलाई गई है। संयु्क्त किसान मोर्चा ने यह भी एलान किया है कि पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों और निजीकरण के खिलाफ किसान 15 मार्च को मजदूर संगठनों के साथ रेल्वे स्टेशनों पर धरना देगें।