भारत स्काउट गाइड के वाॅलियन्टर्स ने सराहनीय सेवाऐं दी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहयतार्थ और सुगम मतदान कराने के उद्देश्य से जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में 2245 स्थापित मतदान केन्द्रो पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 4490 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर सर्विस वाॅलियन्टीयर्स ने सराहनीय सेवाएं दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहयतार्थ और सुगम मतदान कराने के उद्देश्य से जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में 2245 स्थापित मतदान केन्द्रो पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 4490 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर सर्विस वाॅलियन्टीयर्स ने सराहनीय सेवाएं दी।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि मतदान के दौरान स्काउट गाइड के वाॅलियन्टर्स ने बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं आदि को मतदान केन्द्र द्वार से ईवीएम मशीन तक लेजाकर मतदान करने, भीड नियंत्रण, जलसेवा आदि कार्यो में सहयोग दिया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
जिला निवार्चन अधिकारी उदयपुर द्वारा वाॅलियन्टर्स के जलपान एवं भोजन के लिए आवंटित राशि उदयपुर शहरी एवं उदयपुर ग्रामीण के वाॅलियन्टर्स को नकद भुगतान की गई एवं शेष जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र के वाॅलियन्टर्स को मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भुगतान किया जावेगा। मतदान केन्द्रों पर समय समय पर वाॅलियन्टर्स की संभाल छैलबिहारी शर्मा, रेखा शर्मा सी ओ स्काउट गाइड, सेम्युल फ्रांसिस, अंजना शर्मा, पुष्करलाल चैधरी, डा श्रीराम आर्य, दिलखुश गोयल, सुरेशकुमार प्रजापत, दिनेश चैबीसा, नरेन्द्रसिंह, श्यामलाल आदि ने मतदान केन्द्र का अवलोकन किया।