भोपावत अध्यक्ष, लुणदिया महामंत्री बनें
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद
Sep 17, 2020, 17:47 IST
उदयपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष के रूप में चन्द्रप्रकाश भोपावत व महामंत्री के रूप में अरूण लुणदिया मनोनीत किये गये।
इसके अतिरिक्त गठित कार्यकारिणी में राजेश गदावत व निर्मल वणावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हेमन्त मालवी,प्रितेश जैन, आशीष रत्नावत,हसमुख गनोडिया, विमल नाथुत व हेमन्त छितरीया को उपाध्यक्ष, अनिल जुसोत, संजीव गंगवाल, ख्यालीलाल कोठारी को संयुक्त महामंत्री, राजेन्द्र सुंदरोत, विकास गदिया मंत्री व भूपेश लुणदिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संगठन मंत्री के रूप में पारस कोठारी, चिकित्सा मंत्री के डाॅ. ललित जैन, संयुक्त मंत्री के रूप में कमलेश जुसोत, हितेश लिखमावत, नवीन लुणदिया, अखिलेश भदावत व यशवंत डुंगरिया,प्रवक्ता पद पर ऋषभ हाथी और प्रचार प्रसार मंत्री के रूप मे गजपाल लिखमावत को नियुक्त किया गया।