{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बस चालाक की तत्परता से बचा बड़ा हादसा

शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के चीरवा घाटे में एक ट्रोले ने बस को टक्कर मार दी; लेकिन चालक की सूझ-बुझ और तत्पर

 

शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के चीरवा घाटे में एक ट्रोले ने बस को टक्कर मार दी; लेकिन चालक की सूझ-बुझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि नाथद्वारा की ओर से आ रहे ट्रोले ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी, ट्रोले की टक्कर से बस अनियंत्रित हो गयी। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस साइड की ओर खड्डे में उतार दी। इस दौरान बस से एक जीप की हल्की टक्कर भी हुई, जिससे जीप में सवार लोगो एंव जीप चालक को हल्की चोटे आई है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कि इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज शहर के महाराणा भूपाल चिकत्सालय में जारी है।