{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बीजेपी की रैली पहुंची गाँधी ग्राउंड, मोदी का भाषण 4.30 बजे

भाजपा के पीएम-इन-वेटिंग नरेंद्र मोदी की उदयपुर में आयोजित जनजातीय सभा में हजार

 

भाजपा के पीएम-इन-वेटिंग नरेंद्र मोदी की उदयपुर में आयोजित जनजातीय सभा में हजारों कि संख्या में लोग गांधी ग्राउंड में पहुँच रहे है, इसके पहले आज दिन में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया और किरण महेश्वरी  की अध्यक्षता में रैली निकली गयी।

शहर के नगर निगम (टाउन हॉल) से प्रारम्भ हुई रैली शहर के बापू बाज़ार, सूरजपोल सर्कल, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, बड़ा बाज़ार, घंटाघर, हाथीपोल, चेतक होते हुए गुरुगोविन्द स्कूल के गेट से होते हुए स्टेडियम में पहुंची।

रैली के दौरान कार्यकर्ता पारम्परिक वेशभूषा पहेने हुए ढोल- नगाड़ों पर नाचते और नारे लागते नजर आ रहे थे। इस दौरान जनजाति मोर्चे के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन लाल मीणा सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जिले के सलूंबर के सभा के बाद मेवाड़ में भाजपा की यह सबसे बड़ी रैली और सभा है।

राज्य में सरकार बनाने में मेवाड़ की इन 28 विधानसभा सीटों को ही महत्वपुण माना जाता है, संभाग की 28 सीटों में 16 सीटे जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

मोदी के सभा स्थल पर करीब साढ़े चार बजे के पहुँचने की सम्भावना है। माना यही जाता कि सत्ता के गलियारे तक पहुँचने के लिए मेवाड़ एक अतिमहत्वपूण सीढी है।

मोदी की इस सभा को देखने के लिए प्रदेश सहित संभाग के अलग- जिलों और तहसीलों से आये लोगो का भारी जमावड़ा अभी सभा स्थल पर मौजूद है।

आज दोपहर से ही शहर में मोदी की सभा को लेकर भारी उत्साह है और उसको लेकर बाहर से आने वाले लोग 5 से लेकर 8 किलोमीटर का पैदल सफ़र तय कर कर गांधी ग्राउंड में पहुंचे थे.

मोदी के एअरपोर्ट  से सभा स्थल तक आने का रूट नेशनल हाईवे 76 से होते हुए प्रतापनगर, सुखेर, फतहपुरा, सहेली मार्ग होते हुए गाँधी ग्राउंड पहुंचेगे।

शहर में आने वाले विभिन्न मुख्य मार्गों को बंद कर दिया गया, जिससे आमजन की काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सड़कों पर भरी संख्या में ग्रामीण नजर आ रहे थे।

रैली के लिए गांधी ग्राउंड को विशेष तौर पर सजाया गया है। मैदान के मुख्य दरवाजे से बिल्कुल सीधे मंच तैयार किया गया है जहां भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं के बैठने का इंतजाम है। वहीं मंच पर लगभग 7-8 कुर्सियां लगाई गई हैं। बांस के सहारे ग्राउंड में अलग-अलग बैरक बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।