×

बीजेएस यूथ विंग उदयपुर ने किया सेवा कार्य

कलड़वास क्षेत्र के 30 असहाय बच्चो को भोजन स्वेटर एवं ऊनी कपड़े वितरित किये

 

उदयपुर 16 नवंबर 2021। सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था भारतीय जैन संघटना युथ विगं की ओर से मंगलवार को कलड़वास क्षेत्र के 30 नन्हें असहाय बालक-बलिकाओ को भोजन एवं ठण्ड से बचने के लिए स्वेटर एवं ऊनी कपड़े देकर सेवा कार्य किया। 

युथ विंग के प्रणय फत्तावत ने बताया कि युवाओं ने मिलकर सभी बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था के साथ खेलकूद एवं पर्सनालिटी डिवेलप्मेंट से जुड़ी ऐक्टिविटीज़ का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के युवाओं ने सभी बच्चों के लिए ठंड के मौसम के चलते गर्म कपडे के साथ सेवा कार्य किया। 

इस अवसर पर हार्दिक चोर्डिया, यश परमार, दिव्यांशु सामर, तन्मय मारवाड़ी, आयुष वक्तावत, वैभव ज़ारोली, भाविक पोखरना, नयन जैन, लक्षित मलारा, भव्य इंतोदीया, हर्षिल जैन, यश जैन, जाग्रत जैन, अविरल जैन, आश्विन मेहता, सयम जैन एवं रोनक जैन मौजूद रहे।