ब्लड डोनेशन से हुई आठ दिवसीय सेवा सप्ताह की शुरूआत
प्रान्त में 887 यूनिट रक्त, 5 प्लाजमा हुए डोनेट
Oct 1, 2020, 20:53 IST
लायन्स क्लबों द्वारा आज से 8 दिवसीय लायन्स सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई।
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के प्रांतपाल एमजेएएफ लायन संजय भण्डारी के आव्हान पर पूरे प्रान्त में सभी लायन्स क्लबों द्वारा आज से 8 दिवसीय लायन्स सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई।
सेवा सप्ताह संयोजक दिलीप सुराणा ने बताया प्रथम दिन आयोजित रक्तदान, प्लाजमा डोनेशन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रान्त विभिन्न लायन्स क्लबों द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर 887 यूनिट रक्तदान किया गया, साथ ही कोविड पाॅजीटिव रोगियों के लिये 5 सदस्यों ने प्लाजमा डोनेट किया।
केबिनेट सचिव श्याम नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर 735 लोगों की मधुमेह की जांचकी गई तथा 1052 लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। इस अवसर पर कुछ क्लबों ने रक्तदाताओं व प्लाजमा डोनर को भी सम्मानित किया। कुछ क्लबों ने रक्तदान व प्लाजमा डोनेशन के महत्व पर विषय विशेषज्ञों के साथ वेनिबार का भी आयोजन किया गया।