महाराणा प्रताप जयन्ती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित
उदयपुर। जेएसजी ब्लड डोनेशन हेल्प लाईन, व्यापार मण्डल एवं वार्ड नं. 31 के संयुक्त तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480 जन्म जयंती के पावन अवसर पर एवम वैश्विक महामारी कोविड-19 से हुई ब्लड बैंको में रक्त की कमी की पूर्ति हेतु आज शहर के वार्ड नं. 31 हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थितं पूजा पार्क में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 32 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
पार्षद श्रीमती विद्या महेश भावसार ने बताया कि शिविर प्रात 9 बजे से 12 बजे तक रहा जिसमे रक्तदाताओं ने लॉक डाउन के नियमों की पालना करते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम 32 यूनिट रक्तदान किया।
ब्लड हेल्प लाईन के संस्थापक आर सी मेहता ने बताया कि रक्तदान शिविर में सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रेम सिंह शक्तावत, मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती किरण तातेड़, अलका मूंदड़ा, मीनाक्षी जैन, अरविंद जारोली, नरेश पंवार, ख्यालीलाल कोठारी, संजीव जैन, ललित बापना, करण सिंह शक्तावत, हजारी लाल आर्य, गहरीलाल जैन उपस्थित थे।
महेश भावसार ने बताया कि रक्तसंग्रह महाराणा भुपाल ब्लड बैंक की टीम द्वारा संग्रह किया गया एवं चिकित्सा क्षेत्र के सभी कर्मवीरों का फूलों से सम्मान किया गया।