रक्तदान शिविर का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच लेक सिटी शाखा एवं 5 एस डिजिटल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्तदान

 
blood donation

उदयपुर 25 मई 2022 । मारवाड़ी युवा मंच लेक सिटी शाखा एवं 5 एस डिजिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज 25 मई 2022 बुधवार को 334 -ई ब्लॉक गोवर्धन विलास, हिरण मगरी सेक्टर 14, ट्रांसपोर्ट नगर प्रांगण में में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। 

साल के 365 दिन लगातार रक्तदान शिविर के क्रम में इस बार रक्तदान शिविर का आयोजन लेकसिटी अध्यक्षा राजश्री वर्मा तथा 5 एस डिजिटल के चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा तथा प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया जिसमें कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ। 

उक्त रक्तदान शिविर में शाखा की तरफ से सागर, टीना टेलर, कमला गुर्जर, दुर्गा राजपूत, महेंद्र पुरी  दीपिका वर्मा, वंदना जैन ने अपनी सेवाएं दी सभी रक्त दाताओं को शाखा की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।