रक्तदान करने वालों को पौधे वितरीत, 71 यूनिट हुआ रक्तदान
रोटरी क्लब पन्ना उदयपुर व चारभुजा मित्र मण्डल गुडली की और से ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि क्लब की और से रक्तदान करने वालों को एक -एक पौधा वितरित किया। इस अवसर पर सचिव राजेश शर्मा, राकेश सेन व प्रवीण जोशी मौजूद थे।
उदयपुर 2 जुलाई 2019। रोटरी क्लब पन्ना उदयपुर व चारभुजा मित्र मण्डल गुडली की और से ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि क्लब की और से रक्तदान करने वालों को एक -एक पौधा वितरित किया। इस अवसर पर सचिव राजेश शर्मा, राकेश सेन व प्रवीण जोशी मौजूद थे।
तलेसरा अध्यक्ष, सिंघल सचिव बनें
रोटरी क्लब हेरिटेज के सत्र 2019-2020 के लिये जितेन्द्र तलेसरा अध्यक्ष,शैलेन्द्र सिंघल सचिव,हिमांशु चैधरी कोषाध्यक्ष चुने गये। सहायक प्रांतपाल आशीष बांठिया ने बताया कि इसके अलावा बोर्ड का गठन किया गया है। 8 जुलाई को शोर्यगढ़ रिसेार्ट में पदस्थापना समारोह आयोजित किया जायेगा।
रोटरी एलीट को मिले 12 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के आभार समारोह में रोटरी क्लब एलीट उदयपुर को वर्ष भर की गतिविधियों के लिए 12 पुरस्कार प्राप्त हुए। जिसमें अध्यक्ष रमेश मोदी को ’बेस्ट इंस्पिरेशनल प्रेजिडेंट’ अवार्ड एवं सचिव अनिता जैन को ’बेस्ट इंस्पिरेशनल सेक्रेटरी’ अवार्ड शामिल है। इसके अलावा क्लब को ’डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साइटेशन-एमराल्ड’, सेकंड हाईएस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन टू टी आर एफ, आउटस्टैंडिंग विंस एक्टिविटी, आउटस्टैंडिंग टी आर एफ एक्टिविटी एवं आउटस्टैंडिंग डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम आयोजन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
क्लब सदस्य आशीष चोरडिया को आउटस्टैंडिंग असिस्टेण्ट गवर्नर व क्लब सदस्यों प्रदीप गुप्ता, रमेश मोदी एवं आर के सिंह को इंस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया।