{"vars":{"id": "74416:2859"}}

78 वें रक्तदान पर रक्तदाता कप्पू सम्मानित

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 78 वें रक्तदान पर रविन्द्र पालसिंह कप्पू का आज सम्मान किया गया। सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर दुआ की गयी। मौलाना आस मोहम्मद ने वतन की खुशहाली, सोसायटी के लिए दुआ की। उन्होेंने बताया कि शीघ्र ही कप्पू के नेतृत्व में काजीवाडा में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे निःशुल्क डायबिटीज खून की जांच की जाएगी,साथ ही घुटनों के दर्द का इलाज भी किया जाएगा।

 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 78 वें रक्तदान पर रविन्द्र पालसिंह कप्पू का आज सम्मान किया गया। सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर दुआ की गयी। मौलाना आस मोहम्मद ने वतन की खुशहाली, सोसायटी के लिए दुआ की। उन्होेंने बताया कि शीघ्र ही कप्पू के नेतृत्व में काजीवाडा में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे निःशुल्क डायबिटीज खून की जांच की जाएगी,साथ ही घुटनों के दर्द का इलाज भी किया जाएगा।

संयोजक साईना बानो ने बताया कि आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सामूहिक शादी सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है अब तक 31 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। समारोह में मौलाना आस मोहम्मद, श्रीनाथ प्रसाद, शादाब खान, छोटू भाई सहित अनेक अतिथि एवं सदस्य मौजूद थे।