फतेहसागर पाल पर हुई निःशुल्क ब्लड शुगर व बी.पी. की जाँच
आगामी एक माह तक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
उदयपुर, 12 जून 2022 रविवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक फतहसागर पाल देवाली गेट पर शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल, फतेहपुरा की ओर से निःशुल्क ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जाँच की गई। शिविर के तहत 141 शहरवासियों ने अपनी जाँच करवाई।
शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल डायरेक्टर शबनम अली ने बताया कि शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल की ओर से आगामी एक माह 13 जून से 13 जुलाई 2022 तक हॉस्पिटल परिसर में चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ. जय सिंह (स्त्री व प्रसूति रोग), डॉ. डी. सिंह , डॉ. डी. पारिख (जनरल फिजिशियन), डॉ. पी. सी. सहलोत, डॉ. ए. शर्मा (जनरल सर्जन) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श मरीज़ों को प्रदान किया जाएगा। शिविर के तहत मरीज़ों को हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी जाँचों पर 25 प्रतिशत, दवाओं पर 7 प्रतिशत, व भर्ती मरीजों को 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। शिविर हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन दिए गए नम्बर पर 6375959543 करवा सकते हैं। आगामी रविवार को हॉस्पिटल की ओर से राजीव गांधी पार्क गेट पर पुनः मरीज़ों की निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच की जावेगी।