×

BN फार्मेसी महाविद्यालय में 60वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आगाज

इसका थीम फार्मासिस्ट एन इंटेग्रल पार्ट ऑफ हैल्थकेयर था

 

क्रिकेट, वाॅलिबोल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

आज भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय में 60वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आगाज हुआ। इस वर्ष इसका थीम: फार्मासिस्ट एन इंटेग्रल पार्ट ऑफ हैल्थकेयर था। इसमे कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया के अनुसार मुख्य अतिथियों के रूप में बीएन विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर एन. बी. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अनिल व्यास (मेडनेक्सट फार्मास्युटिकल के निदेशक) तथा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़ थे।

कार्यक्रम के इंचार्ज डॉ कमल सिंह राठौड़ एवं डॉ जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सर्व प्रथम बेडमिंटन से शुरुआत हुई और आज उनके लीग मैच हुए। इसके पश्चात क्रिकेट, वाॅलिबोल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इंडोर गेम्स में चैस एवं कैरम के भी कुछ शुरुआती मैच हुए।

खेलों के प्रभारी डॉ पुष्पेन्द्र सिंह नरुका, डॉ भवानी सिंह और हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पहले मैच में बी.फार्म प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही फिर दुसरे मैच में बी फार्म चतुर्थ वर्ष विजेता रही। वॉलीबॉल में विजेता बी फार्मा द्वितीय के छात्र रहे।

फार्मेसी विभाग के अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के द्वितीय दिवस को रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, और खेलों के फाइनल खेले जाएंगे।