×

बीएनआई का बिजनेस कान्क्लेव आज

उदयपुर 27 अप्रैल 2019 बिजनेस नेटवर्क इन्टरनेशनल यानि बीएनआई की उदयपुर ब्रान्च द्वारा आगामी 28 अप्रेल रविवार को यूसीसीआई में एक दिवसीय बिजनेस काॅन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है जिसमें संभाग के 2000 व्यापारियों के अलावा देशभर से 350 सदस्यों के भाग ले कर आपसी व्यापार बढ़़ानें पर चर्चा करेंगे।

 

उदयपुर 27 अप्रैल 2019 बिजनेस नेटवर्क इन्टरनेशनल यानि बीएनआई की उदयपुर ब्रान्च द्वारा आगामी 28 अप्रेल रविवार को यूसीसीआई में एक दिवसीय बिजनेस काॅन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है जिसमें संभाग के 2000 व्यापारियों के अलावा देशभर से 350 सदस्यों के भाग ले कर आपसी व्यापार बढ़़ानें पर चर्चा करेंगे।

उदयपुर ब्रान्च के हेड अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस काॅन्क्लेव में देश के जाने माने प्रतिष्ठित व्यक्ति बी.एन.आई. सदस्यों एवं व्यापार जगत के लोगो को संबोधित करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि एक-दूसरे के कारोबार को पहचान कर आपसी व्यवहार करते हुए दोनों के कारोबार को नई उंचाईयों तक ले जायें।

डाॅ. सीमा सिंह ने बताया कि बी.एन.आई. के देशभर के तकरीबन 350 सदस्य भी इस काॅनक्लेव में आने की संभावना है। बी.एन.आई यानि बिजनेस नेटवर्क इन्टरनेशल दुनिया की सबसे बड़ा नेटवर्क रेफरल संस्था है। बी.एन.आई. की स्थापना 34 वर्ष पूर्व अमेरिका के केलीफोर्निया प्रान्त में कुछ दोस्तों ने आपस में मिलकर अपना व्यापार बढ़ाने की दृष्टि से हुई थी जो कि आज 2 लाख 55 हजार सदस्यों के साथ एक विशाल रुप लेकर दुनिया के 74 देशों में मौजूद है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उदयपुर के बी.एन.आई. की शुरुआत चंद महीने पहले हुई और कुछ ही महीनो में इसकी सदस्यता 110 सदस्यों तक पहुँचकर प्रतिदिन बढ़ रही है।बी.एन.आई. उदयपुर में मार्बल आई.टी., मीनरल्स, इंजिनियर, आर्किटेक्ट, शेयर ब्रोकर एवं अन्य उद्योगो से प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं व्यवसायी जुड़े हुए है। उन्होेंने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले काॅन्क्लेव के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा, तत्पश्चात बालीवुड गायक नयन राठौड़ मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति देंगे।