×

रमज़ान का पवित्र माह शुरू, कल 10 मार्च से पहले रोज़ा रखेगा बोहरा समुदाय

मस्जिदों में तैयारियां शुरू

 

उदयपुर 9 मार्च 2024 । पवित्र माह रमजान का महीना दाऊदी बोहरा समुदाय के हिजरी कैलेंडर के अनुसार कल 10 मार्च 2024 बरोज़ रविवार को शुरू होगा। इस माह में समाजजन पूरे महीने के रोज़े रख कर सभी पांचो वक्त की नमाज़ मस्जिदों में अदा करते है। इस माह में मस्जिदों में नमाज़ियों की चहल पहल और इफ्तारी के समय मुस्लिम मोहल्लो की रौनक पूरे परवान पर होती है। 

बोहरा समुदाय कल 10 मार्च 2024 से पहले रोज़े से रमज़ान करीम का आगाज़ करेगा। कल से आगामी 30 दिनों तक समाजजन रोज़े और इबादत में मशगूल रहेंगे। रमज़ान की आमद को लेकर सभी मस्जिदों में नमाज़ और इबादत की तैयारियां शुरू हो गई है।

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मनसूर अली ओड़ावाला ने बताया की रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपुरा, खानपुरा, चमनपुरा, खांजीपीर, खारोल कॉलोनी और पुला स्थित हॉल में प्रतिवर्ष की भांति रमज़ान की नमाज़ अदा की जाएगी। इस माह में लोग रोज़े, इबादत, ज़कात और सदका (दान) देने का विशेष महत्व है।

रमज़ान माह में 22 तारीख यानि 31 मार्च 2024 को लैलतुल कद्र की रात मानी जाएगी जबकि आखिरी जुमा यानि जुमातुल विदा 27 रमज़ान (5 अप्रैल 2024 ) को मनाया जायेगा। 30 रोज़े पूरे होने पर ईद उल फ़ित्र का त्यौहार मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा।