बोहरा यूथ ने दी अपने हाजियों को विदाई

मस्जिद वजीहपुरा मस्जिद से बैंड - बाजों के साथ हाजियों का जुलूस निकाला गया

 
bohra Haj Pilgrim

उदयपुर, 12 मई 2024। सुधारवादी बोहरा यूथ समाज के 68 हाजियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरावाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहाँ हाजियों को वरिष्ठ समाजजनों, रिश्तेदारों और मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।

Bohra Haj pilgrims

दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मनसूर अली ओड़ा वाला ने बताया कि उदयपुर से 68 हाजियो की विदाई दी गई जबकि उदयपुर निवासी 7 हाजी कुवैत से हज यात्रा पर जायेंगे। मस्जिद वजीहपुरा में सुबह 10:30 बजे से ही हज यात्री अपने परिजनों सहित पहूँच गये। जहाँ दाऊदी बोहरा जमाअत और दाऊदी बोहरा हज कमेटी के सदस्यों ने हाजियो को बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण कर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।

इससे पूर्व समारोह की शुरुआत हाजी मुल्ला पीर अली द्वारा कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई। इस दौरान असरार अहमद जावरिया वाला और मुजम्मिल के आर द्वारा नात, मनकबत पेश किये गए।

इस अवसर पर सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष आबिद अदीब, दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष अब्बास अली नाथजी वाला और सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी हाजियो से अपने समाज और देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ का आग्रह किया।

इसके बाद मस्जिद वजीहपुरा मस्जिद से बैंड - बाजों के साथ हाजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में नातिया क़लाम पेश किया गया, जगह-जगह लोंगों ने हाजियों को शर्बत पिलाया और उन पर पुष्प वर्षा की गई। हाजियों का जुलूस बोहरावाड़ी के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मस्जिद रसूलपुरा पहूँचा जहाँ सभी का शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। अंत में सभी ने नमाज़ ज़ोहर अस्र और शुक्र की नमाज़ अदा की।