हज़रत अली की यौमे विलादत के मौके पर बोहरा युथ ने जुलूस निकाला
पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के दामाद मौला अली की पैदाइश के अवसर पर बोहरा यूथ समुदाय की ओर से "अली-डे" का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।बोहरा यूथ की संस्था स्कूल ऑफ दीनी तालीम की ओर से बोहरा जमात खाने से रसूलपुरा मस्जिद तक जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख़्या में स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल की तरफ से बोहरा जमात के निकाह हॉल में एक प्रदर्शनी भी रखी गई जिसमें इस अवसर पर आयोजित केलीग्राफी प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का एवं मौला अली से संबंधित विभिन्न पुस्तिकाओं को प्रदर्शित किया गया।
पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के दामाद मौला अली की पैदाइश के अवसर पर बोहरा यूथ समुदाय की ओर से “अली-डे” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर बोहरा यूथ की संस्था स्कूल ऑफ दीनी तालीम की ओर से बोहरा जमात खाने से रसूलपुरा मस्जिद तक जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख़्या में स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल की तरफ से बोहरा जमात के निकाह हॉल में एक प्रदर्शनी भी रखी गई जिसमें इस अवसर पर आयोजित केलीग्राफी प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का एवं मौला अली से संबंधित विभिन्न पुस्तिकाओं को प्रदर्शित किया गया।
इससे पूर्व मस्जिद वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली की सदारत में ख़ुशी की मजलिस भी आयोजित की गई जिसमें मौला अली के व्यक्तित्व और इस्लाम मज़हब में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मजलिस में मौला अली की शान में बच्चों ने कसीदे और मदहे पढ़ीं। समुदाय की ओर इस अवसर पर रोज़े रखे गये और शाम को सामूहिक नियाज़ का भी आयोजन किया गया।