हिंदुस्तान जिंक और वर्कर्स फेडरेशन के बीच बोनस/एक्सग्रेसिया का समझौता
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य दिनांक 17 नवम्बर 2020 को बोनस / एक्सग्रेसिया का समझौता सम्पन्न हुआ जिसमे हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत स्थाई श्रमिक / अण्डरग्राउड संविदा श्रमिक /सरफेस संविदा श्रमिको के लिए समझोता सम्पन्न हुआः-
1. स्थाई श्रमिक रू. 1,22,000/-(सभी को समान रूप से)
2. अण्डरग्राउड संविदा श्रमिक रू. 66,500/-(सभी को समान रूप से)
3. सरफेस संविदा श्रमिक रू. 15,000 गुडविल गेस्चऱ, 8.33ः बोनस वास्तविक वेतन के आधार पर रू.33000 कम से कम
हिन्दुस्तान जिंक प्रबन्धन की ओर से मुख्य कार्यकारीं अधीकारी - श्री अरूण मिश्रा, सी.एच.आर.ओ -कविता सिंह, निदेशक - आर.ए.माइन्स- सुजल शाह, हेड (आई.आर) -विनोद नायर, हेड एच.आर.-आर.ए.माइन्स - मोहम्मद अली, हेड-एच.आर.-चन्देरिया स्मेल्टर-अनागत आशीष एंव हिन्दुस्तान वर्कर्स फेडरेशन की ओर से महामंत्री -श्री कल्याण सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष- श्री मांगीलाल अहीर, सहायक महामंत्री - श्री घनशयाम सिंह राणावत, सहायक महामंत्री-श्री प्रकाश श्रीमाल, सहायक महामंत्री- एम. के. सोनी, सहायक महामंत्री -श्री लालुराम मीणा आदि के मध्य समझोता सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्तान जिंक के प्रवक्ता ने बताया कि‘‘हिन्दुस्तान जिंक अपने सभी कर्मचारियों और भागीदारों के मूल्य एवं केयर के प्रति सदैव जिम्मेदार है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत् संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अनुरूप ही हम अपने कर्मचारियों को एक्स-ग्रेसिया देने का निर्णय एवं समझौता सम्पन्न हुआ हैं और वितरण किया जा रहा है।