गीतांजली यूनिवर्सिटी में “क्लिनिकल पैथोलॉजी,हेमेटोलॉजी एवं ब्लड बैकिंग” पुस्तक का हुआ विमोचन
गीतांजली विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश जोशी ने लिखी है पुस्तक
Oct 12, 2021, 18:02 IST
गीतांजली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री राकेश जोशी द्वारा लिखित पुस्तक “क्लिनिकल पैथोलॉजी,हेमेटोलॉजी एवं ब्लड बैकिंग” का विमोचन कल सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को गीतांजली सभागार में किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि गीतांजली समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमान् अंकित अग्रवाल, कुलपति डॉ. (प्रो.) एफ. एस.मेहता, रजिस्ट्रार श्री भूपेन्द्र सिंह मन्डलिया, जी.एम.सी.एच डीन डॉ.नरेन्द्र मोगरा तथा सम्बंधित कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन उपस्थित रहे।