×

स्तनपान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ स्तनपान सप्ताह सम्पन्न

सोशल मीडिया के माध्यम से डाॅ.सरीन ने दिलायी शपथ
 
 
इनरव्हील क्लब दिवास की ओर से स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन संगोष्ठी का आयोजन
 

उदयपुर 8 अगस्त 2020 । इनरव्हील क्लब दिवास की ओर से स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेन्द्र सरीन ने आगंनवाड़ी महिलाओं एंव बालिका विद्यालय की छात्राओं को को सोशल मीडिया के जरिये शपथ दिलाते हुए स्तनपान के संदेश को जन-जन तक पंहुचानें का संकल्प दिलाया।

क्लब अध्यक्ष शिवानी जैन ने बताया कि डाॅ. सरीन ने पूला स्थित राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं व सुन्दरवास स्थित आंगनवाड़ी महिलाओं को स्तनपान की जानकारी दी एवं उन्हंें संकल्प दिलाया कि वे गांव-गांव,घर-घर जाकर इसके महत्व के बारें में बताते हुए इसे जन-जन तक पंहुचाये।

डाॅ. सरीन ने कहा कि प्रत्येक माताएं स्तनपान सम्बन्धी जानकारी कम से कम दस माताओं को देते हुए उन्हें शिक्षित करें। उन्होंने स्तनपान को शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक बताया। क्लब सचिव रीना बड़ाला ने स्तनपान की जानकारी को समाज की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर स्तनपान सबंधी जानकारी देने वाला पोस्टर भी जारी किया गया।