विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका बैठक में 4.64 करोड़ का बजट पारित
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल, उदयपुर की व्यवस्थापिका की बैठक आज कुल कार्यालय के सभागार में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल, उदयपुर की व्यवस्थापिका की बैठक आज कुल कार्यालय के सभागार में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रारंभ में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया। समिति के सचिव भेरूलाल लौहार ने बताया कि व्ययवस्थापिका की पूर्व में हुई बैठक के मिनिट्स का सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान विद्यापीठ कुल का 4,64,84,241 का अनुमानित व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने बजट प्रस्तुत किया। विद्यापीठ कुल के संविधान संशोधन पर व्यापक विचार होकर निर्णय किया गया कि इसे आगामी बैठक में पारित किया जायेगा।
बैठक में डॉ. के.के. जैकब, इंदिरा पुरोहित, शकीलुद्दीन सिद्धीकी, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. हेमशंकर दाधीच, रजनी शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा, भगवान लाल डांगी आदि मौजूद थे।
बैठक में उत्तराखंड डमें हुई भारी तबाही एवं त्रासदी में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई और यह निर्णय किया गया कि राजस्थान विद्यापीठ कुल के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जायेगा।
बैठक का संचालन सचिव भेरूलाल लौहार ने किया।