चोरों ने की सुने मकान में सेंध लगाने की कोशिश
शहर के कुशल बाग स्थित गली न. 3 में सुने पडे मकान में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने की असफल कोशिश की।
May 18, 2013, 17:21 IST
शहर के कुशल बाग स्थित गली न. 3 में सुने पडे मकान में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने की असफल कोशिश की।
शनिवार को सुबह पडौसियों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा देखकर माकन मालिक के रिश्तेदारों को सुचित किया। मकान मालिक के रिश्तेदार ने बताया कि मकान के मालिक एन.पी मैथ्यु शादी में एक माह के लिए केरल गये हुये हैं।
मकान मालिक एन पी मैथ्यू इनकम टैक्स विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। मकान मालिक को सुचित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस में चोरी के सन्दर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।