प्रमोद मेहता की हत्या के विरोध में व्यापारी आज देंगे ज्ञापन
उदयपुर जैसे शांत शहर में आये दिन हो रही आपराधिक वारदातों एवं हाल ही में 5 जून को सरे बाजार व्यापारी प्रमोद मेहता की गोली मारकर नृशंस हत्या कर देने के बाद अभी तक हत्यारो की गिरफ्तारी नही होने को लेकर आक्रोशित व्यापारी जैन सोशल ग्रुप एका, सकल जैन समाज के बैनर तले आज राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।
Jun 8, 2017, 00:28 IST
उदयपुर जैसे शांत शहर में आये दिन हो रही आपराधिक वारदातों एवं हाल ही में 5 जून को सरे बाजार व्यापारी प्रमोद मेहता की गोली मारकर नृशंस हत्या कर देने के बाद अभी तक हत्यारो की गिरफ्तारी नही होने को लेकर आक्रोशित व्यापारी जैन सोशल ग्रुप एका, सकल जैन समाज के बैनर तले आज राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।
एका के जॉन कोर्डिनेटर मोहन बोहरा ने बताया कि सुबह 11 बजे अश्विनी बाजार व्यापार संघ, बापू बाजार व्यापार संघ एवं श्री सर्राफा बाजार एसोसिएशन सहित कई व्यापारी प्रमोद मेहता के हत्यारों की गिरफ्तारी और शहर में व्यापारियों के साथ बढ़ रही आपराधिक वारदातों के विरोध में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करेगा।