×

सीए निशांत शर्मा बनें फोर्टी उदयपुर के सम्भागीय अध्यक्ष

 

उदयपुर 21 मई 2020 । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, उदयपुर की ओेर से सम्भागीय शखा की बोर्ड मीटिंग ऑनलाइन आयोजित की गई। 

फोर्टी ब्रान्च के को-चैयरमैन प्रवीण सुथार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीए निशांत शर्मा को आगामी दो वर्ष के लिए उदयपुर सम्भागीय शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में शनिवार को डिजिटल वेबिनार के आयोजन का भी निर्णय किया गया।  वेबिनार के चेयरमैन लोकेश त्रिवेदी को बनाया गया है। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष पलाश वैश्य, कोषाध्यक्ष नवदीप नय्यर, उपाध्यक्ष राजन बया आदि मौजूद थे।