{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नरेन्द्र मोदी की आमसभा को सफल बनाने का आव्हान: किरण माहेश्वरी

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पक्ष के प्रत्याक्षी नरेन्द्र मोदी की कल आयोजित होने वाली विशाल रेली व आमसभा में जन जन को इस विशाल महायज्ञ में आमंत्रित करने की अपील की है।

The post

 

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पक्ष के प्रत्याक्षी नरेन्द्र मोदी की कल आयोजित होने वाली विशाल रेली व आमसभा में जन जन को इस विशाल महायज्ञ में आमंत्रित करने की अपील की है।

किरण ने कहा कि, सम्पूण देश में गुजरात का विकास मॉडल व जनप्रिय नेता के रूप में मोदी को अपार सफलता मिली है। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने मोदी के प्रति गजब का आकर्षण है। मोदी एक सशक्त कर्म योद्धा है, भारत को विकास के शिखर पर ले जाने में अग्रणीय भूमिका रही है, जन जन में चेतना का संचार करने वाले और मात्र भूमि के प्रति राष्ट्रवादी की अलख जगाने वाले मोदी के विचारों मे भारत को विश्व गुरू बनाने की क्षमता है।

किरण ने कहा कि, “26 अक्टूबर शनिवार को गांधी ग्राउण्ड में मोदी जी एक विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। संभाग के समस्य कार्यकर्ता व आमजन इसमें सहभागी होकर रैली को सफल बनावें”।

प्रेस नोट