केन फिन होम लिमिटेड ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस भेंट की
केनरा बैंक की तरफ से सीएसआर के अन्तर्गत भेंट की एंबुलेंस
उदयपुर 2 दिसंबर 2020 । सीएमएचओ कार्यालय उदयपुर को केन फिन होम लिमिटेड (स्पोंसर केनरा बैंक) द्वारा टाटा विंगर एंबुलेंस भेंट की गई। केन फिन होम लिमिटेड के मैनेजर अशोक जी गौतम के द्वारा बताया गया कि केन फिन होम लिमिटेड की तरफ से कोविड-महामारी को देखते हुए सीएसआर इनिशियेटिव के तहत एक एंबुलेंस भेंट किया जाना प्रस्तावित था।
कंपनी के उदयपुर ब्रांच मैनेजर एवं सीएमएचओ कार्यालय के डाॅ अंकित जैन नोडल अधिकारी लाॅजिस्टिक्स के अथक प्रयास की वजह से कंपनी द्वारा एंबुलेंस के लिए एप्रुवल के लिए प्रयास किए गए एवं फलस्वरूप कंपनी द्वारा स्वीकृती दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर डाॅ दिनेश खराडी ने बताया कि केन फिन होम प्रा. लि. द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस कोविड महामारी के दौरान मरीजो के आवागमन, होम आईसोलेशन एवं आरआरटी के लिए बहुत बडी सहायता है। जिसका फायदा आमजन को निश्चित रूप से मिलेगा।
चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की तरफ से केन फिन होम लि. के मैनेजर अशोक गौतम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। एंबुलेंस के हस्तांतरण का कार्यक्रम सीएमएचओ कार्यालय भुपालपुरा पर किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ दिनेश खराडी के अतिरिक्त, एडिशनल सीएमएचओ डाॅ रागिनी अग्रवाल, उप सीएमएचओ डाॅ राघवेन्द्र राय, सिटी इंचार्ज डाॅ शंकर लाल बामनिया, लाॅजिस्टिक इंचाज डाॅ अंकित जैन, डाॅ अरूण सिंह चौधरी, डाॅ अंशुल मठ्ठा,एवं डाॅ विकास मीणा उपस्थित रहे।