बाॅन ज्वाईट वीक पर कार स्टीकर एवं पोस्टर जारी
उदयपुर 6 अगस्त 2020। प्रति वर्ष उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी द्वारा आयोजित किया जाने वाले बाॅन एण्ड ज्वाईट वीक के तहत इस बार कोरोना महामारी के कारण आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. लाखन पोसवाल ने जनता को जागरूक करने हेतु कार स्टीकर एवं पोस्टर जारी किया।
सोसायटी अध्यक्ष डाॅ. बी.एल.कुमार ने इस अवसर पर बताया कि यदि हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होगी तो हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। सोसायटी सचिव डाॅ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि प्रतिवर्ष इस अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बाॅन एण्ड ज्वाइंट वीक मनाया जाता है जिसके तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है लेकिन इस बार स्टीकर एवं पोस्टर जारी कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि वे दुर्घटनाओं में कमी लायें ताकि अपने शरीर की हड्डियों को बचाया जा सकें।
इसके अलावा कुछ स्थानों पर हड्डी जांच शिविर, वार्ता आयोजित की जायेगी ताकि जनता को जानकारी दी जा सकें। डाॅ. लाखन पोसवाल ने कहा कि उदयपुर आर्थोपेडिक सोसायटी पिछले 5 वर्षो से जनता के लिये मानव हितकारी अनेक कार्यक्रम आयोजित कर समाज सेवा की जा रही है जो सराहनीय है। इस अवसर पर अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. ए.के.वर्मा, अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. ललित रेगर, रोसा के निर्वतमान अध्यक्ष डाॅ. विनय जोशी, डाॅ. एम.पी.जैन मौजूद थे।