गर्भवती विवाहिता की मौत का मामला निपटा, पीहर पक्ष माना
मृतका का पीहर पक्ष ससुराल पक्ष से झगड़े की राशी मांगता था
Oct 18, 2022, 13:14 IST
उदयपुर के नाई थाना क्षैत्र में एक गर्भवती महिला की मौत होने पर उसके पीहर और ससुराल पक्ष के बीच चल रहा विवाद सोमवार को निपट गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार बोरवा बछार निवासी 32 वर्षीय हिरकी पत्नी प्रभु गमेती गर्भवती थी और 14 अक्टूबर कि रात को सोई थी। सुबह वह संदिग्ध रूप से मृत पड़ी थी। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका का पीहर पक्ष ससुराल पक्ष से झगड़े की राशी मांगता था।
इसी कारण दोनों पक्षो में मामला नहीं निपट रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों में बात चीत हुई और मामला निपट गया । इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।