×

बैंकर्स समिति के निर्देश जारी, बैंकों में 15 मई तक नगद लेन देन 2 बजे तक 

15 मई तक बैंकों में नगद लेन देन का समय घटाकर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे, पहले बैंको में 4 बजे तक लेन देन हुआ करता था

 

बैंककर्मी कई दिनों से नकद लेन-देन का समय घटाने की मांग कर रहे थे

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैकर्स सीमित की ओर से बैंकों में नगद लेन देन के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश में 15 मई तक बैंकों में नगद लेन देन का समय घटाकर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। पहले बैंको में 4 बजे तक लेन देन हुआ करता था।

बैंकर्स समिति की ओर से जारी निर्देशों के तहत बैंकों में जमा व निकासी, ड्राफ्ट, आरटीजीएस व एनईएफटी, चेक क्लियरिंग व सरकारी चालान बनाने का कार्य ही किया जाएगा।