बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलम्बियों ने चेतक सर्किल स्थित शेफर्ड मेमोरियल चर्च में सुबह 9 बजे से शुरू हुई क्रिसमस की अराधना में भाग लिया, क्रिसमस के गीतों और प्रभु यीशु की आराधना के बाद सभी ने एक दुसरे को क्रिसमस की बधाइयाँ दी। चर्च में उपस्थित उदयपुर सासंद रघुवीर सिह मीणा, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रूप कुमार खुराना व नगर परिषद सभापति रजनी डागीं ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। चर्च के सदस्यो द्धारा अतिथीयो का पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। बाइबल पाठ का वाचन इश निखार,सुनिता पोल, तथा पास्टर मिशन ने किया। पास्टर रेमसन ने सदेंश देते हुए कहा कि प्रभु ईसा मसीह का जन्म पूरे ससांर के लिए प्रेम, शातिं और करूणा का सन्देश है। शेफर्ड ममोरियल चर्च के सेक्रेटरी लियोनार्ड क्रिश्चन ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व इन दिनो में होने वाले सभी कार्यक्रमो के बारे में बताया।
देर शाम तक चलता रहा क्रिसमस सेलिब्रेशन शहर के इसाई बाहुल्य क्षेत्रो में क्रिसमस पर्व की रौनक दिन भर रही, घरो को रंगीन रोशनियों से सजाया गया तरह तरह के पकवान, मिठाइयाँ और क्रिसमस केक से मेहमानों का स्वागत किया गया।