×

हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय

आगामी 23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 तक अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती को 100 वर्ष होगे

 
पूरे वर्ष भर सेवा के अनेक आयोजन किये जाएंगे जैसे रक्त दान शिविर चिकित्सा कैम्प लगा कर आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बाल संस्कार शिविर आदि लगाना

उदयपुर 19 अक्टूबर भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सनातन मन्दिर शक्ति नगर मे हुई हुइ सभा के अध्यक्ष उमेश नारा ने बताया कि इस बैठक मे सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी प्रदेश मंत्री ईश्वर मोरयानी जयपुर संभाग के मंत्री मूलचंद बसंताणी ने अपने विचार रखे ।

सभा अध्यक्ष उमेश नारा ने बताया कि प्रदेश के निर्णय अनुसार आगामी 23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 तक अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती को 100 वर्ष होगे इसलिए सभा ने निर्णय लिया है कि पूरे वर्ष भर सेवा के अनेक आयोजन किये जाएंगे जैसे रक्त दान शिविर चिकित्सा कैम्प लगा कर आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बाल संस्कार शिविर आदि लगाना ।

बैठक मे बडी संख्या मे सिन्धु सभा की महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। इसके अलावा मनोहर गुरानी कमलेश चैनानी अशोक गेरा अशोक मंदवानी डा मनोहर कालरा डा.किशोर पाहुजा कोषाध्यक्ष गरमुख कस्तूरी मोहनी साधवानी उर्मिल नदंवानी रमा खियाणी आदि उपस्थित थे ।

सभा के प्रदेश सरंक्षक सुरेश कटारिया एव प्रकाश फूलानी ने बताया कि प्रताप नगर मे NCPL भारत सरकार द्वारा आयोजित सिन्धी सर्टिफिकेट एव डिप्लोमा कोर्स की कक्षाए प्रारम्भ करने की उधगाटन प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने किया ।

सभा के सरक्षंक नानकराम कस्तूरी ने बताया कि प्रदेश के निर्णय अनुसार आगामी 18.19 दिसंबर को भीलवाड़ा मे आयोजित होने वाले मुखी सम्मेलन की रूपरेखा सभा कै प्रदेश मंत्री ईश्वर मोरयानी ने बताई ।