{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हम दो हमारें दो संदेश के साथ मनाया जनसंख्या दिवस

इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज भुवाणा में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

 

इस अवसर पर रोचक स्लोगन के जरिये वैक्सीनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम, जल संरक्षण, बिजली बचाओं का अभियान चलाया गया

उदयपुर 11 जुलाई। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज भुवाणा में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि सचिव चंद्रकला कोठारी के साथ टीम इनरव्हील ने भुवाणा गांव में हम दो हमारे दो संदेश के साथ जनसंख्या रोकथाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर रोचक स्लोगन के जरिये वैक्सीनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम, जल संरक्षण, बिजली बचाओं का अभियान चलाया गया।

क्लब सचिव चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि सोमवार को पेपर बैग डे की पूर्व संध्या पर इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा पेपर बैग बनवायें गए और पेपर बैग का वितरण मुख्य चैराहों पर ठेले वालों को किया गया। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा रश्मि पगारिया, क्लब सचिव चंद्रकला कोठारी, कार्यकारिणी सदस्य बेला जैन, निराली जैन, कविता बड़जातिया, कमला जैन, अनूपमा खमेसरा आदि मौजूद थे। बाल सुधारगृह में शीघ्र ही स्लाईड शो के माध्यम से नशा मुक्ति रोकथाम पर एक कार्यक्रम दिखाया जाएगा।