×

मास्क का प्रयोग नहीं करने पर नगर निगम के काटे 32,400 रुपए के चालान

राज्य सरकार द्वारा पिछले हफ्ते कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर उदयपुर समेत कई जिलों में धारा 144 भी लगाई गई थी। 
 
निगम की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 153 लोगों के चालान काट 32,400 रूपये का जुर्माना लगाया है। 

उदयपुर। शहर में कोरोना के बढ़ते मामले और महामारी के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए तथा गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर अब पुलिस के साथ उदयपुर नगर निगम के विशेष दस्ते शहरभर में गश्त कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रहे हैं। राज्य सरकार के आदेश की पालना करते हुए निगम की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 153 लोगों के चालान काट 32,400 रूपये का जुर्माना लगाया है। 

राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते नगर निगम आयुक्त कमर चौधरी द्वारा भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए थे। 

स्वास्थ्य प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों से 32,400 रूपये के चालान काटे गए। उल्लेखनीय है की राज्य सरकार द्वारा पिछले हफ्ते कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर उदयपुर समेत कई जिलों में धारा 144 भी लगाई गई थी।