चाणक्यपुरी पार्क को निखारा
लायन्स क्लब एकलिंगजी के सदस्यों ने शनिवार को सेक्टर 4 चाणक्यपुरी स्थित पार्क को महापौर चन्द्र सिंह कोठारी के साथ मिलकर साफ सफाई कर निखारा अध्यक्ष लायन नरेश माहेश्वरी ने बताय ाकि मह
लायन्स क्लब एकलिंगजी के सदस्यों ने शनिवार को सेक्टर 4 चाणक्यपुरी स्थित पार्क को महापौर चन्द्र सिंह कोठारी के साथ मिलकर साफ सफाई कर निखारा अध्यक्ष लायन नरेश माहेश्वरी ने बताय ाकि महापौर को पार्क को गोद लेने की बात भी कही ।
सफाई करने वालों में क्षेत्रीय पार्षद लवदेव बागडी, सचिव कमलेश कुमावत, कोषाध्यक्ष मानव मिण्डा, उपाध्यक्ष सतीश मठ्ठा, विनोद जैन, सुरेन्द्र मोगरा, बालकिशन सुहालका, संयुक्त सचिव भगवती लाल चौधरी, सदस्य- प्रकाश कुमार वीरानी, दिवाकर माली, महेश कसारा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महापौर का उपरणा, पाग व प्रतीक चिन्ह प्रधान कर स्वागत किया गया ।