×

मौसम का बदला मिजाज, सर्द हवाओं से बड़ी सर्दी

उदयपुर के आस पास के क्षेत्र में कई जगह हवाओं के बीच बूंदाबांदी

 

मौसम विभाग का मानना है कि मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा

हिमालय में हुई बर्फबारी के चलते मौसम के मिजाज ने फिर से सर्दी बढ़ा दी है। सुबह तेज हवा चलने और आसमान में बादल होने से मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है। वहीं रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था। उदयपुर के आस पास के क्षेत्र में कई जगह हवाओं के बीच बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद सर्दी तेज लगने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर,  जयपुर,  चित्तौड़गढ़,  चूरू,  कोटा, पाली, राजसमंद सहित कई शहरों में आज पूरे दिन मौसम ऐसे ही बने रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का मानना है कि मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। हिमाचल क्षेत्र में बर्फबारी से आने वाले दिनों में क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट आएगी। वहीं बारिश होने से मौसमी बीमारियां बढ़ने लगेगी। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरुरत है