{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भगवान जगन्नाथ पर बनाई रथ पुस्तिका

शहर के जाने-माने शिल्पकार चन्द्रपकाश चित्तौडा ने भगवान जगन्नाथ पर रथ नुमा पुस्तिका बनाई है। इस पुस्तिका में रथ, घोडे की सूक्ष्म औजारों से कटिंग करते हुए भगवान ज

 

शहर के जाने-माने शिल्पकार चन्द्रपकाश चित्तौडा ने भगवान जगन्नाथ पर रथ नुमा पुस्तिका बनाई है। इस पुस्तिका में रथ, घोडे की सूक्ष्म औजारों से कटिंग करते हुए भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को सुन्दर आकृति में बनाया है जो करीब 5 गुणा 8 इंच की है।

चित्तौडा उदयपुर में एक ऐसे कलाकार हैं जो लगन से हर समाज के त्यौहारों, उत्सवों पर सूक्ष्म पुस्तिका का निर्माण करते हैं। यह पुस्तिका 28 पृष्ठों की है।

इस पुस्तिका में भगवान का इतिहास, श्री श्री 1008 श्री जगदीश भगवान की मेवाड ”प्राकट्य लीला कथा”, जगदीश भगवान की आरती, भजन आदि सामग्री समाहित है।