{"vars":{"id": "74416:2859"}}

12 वर्ष बाद मेवाड़ की धरती पर राष्ट्रसंतों का होगा उदयपुर में चातुर्मास

नगर निगम टाउन हॉल मैदान में होगी विराट प्रवचन माला

 

उदयपुर 27 अप्रैल 2023। राष्ट्रसंत ललितप्रभ महाराज, राष्ट्रसंत चंद्रप्रभ महाराज एवं डॉ मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज का वर्ष 2023 का चातुर्मास उदयपुर नगर में होने जा रहा है।

चातुर्मास कमेटी के संयोजक हंसराज चौधरी ने बताया कि श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर ट्रस्ट एवं श्री संघ के तत्वावधान में 50 समाज जनों के एक दल ने जोधपुर जाकर राष्ट्रसंतों से वर्ष 2023 का चातुर्मास उदयपुर में करने का पुरजोर आग्रह किया। देशभर के कई संघों का आग्रह होने के बावजूद राष्ट्र संतों ने उदयपुरवासियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए अपना आगामी चातुर्मास उदयपुर में करने की स्वीकृति प्रदान की।

ट्रस्ट के सचिव राज लोढ़ा ने बताया कि राष्ट्र संतों के उदयपुर चातुर्मास की स्वीकृति से सभी श्रद्धालुजनों में हर्ष की लहर छा गई है। चातुर्मास में संतों के प्रवचन नगर निगम के टाउन हॉल मैदान में होंगे। जहां विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में हजारों श्रद्धालु बैठकर राष्ट्र संतों के प्रवचन सुन सकेंगे। अपने प्रभावी प्रवचनों के लिए देशभर में लोकप्रिय इन राष्ट्रसंतों ने 12 साल पहले भी उदयपुर में चातुर्मास करके नगर की आम जनता को लाभान्वित किया था।  

चातुर्मास की सुचारु व्यवस्था के लिए ट्रस्ट के तत्वावधान में हंसराज चौधरी के संयोजन में चातुर्मास समिति का गठन किया जा रहा है। राष्ट्र संतों का चातुर्मास प्रवास महाराज मेवाड़ मोटर्स गली, सूरजपोल स्थित वासुपूज्य मंदिर जैन दादाबाड़ी में होगा। जोधपुर गए दल में ट्रस्ट के सह सचिव दलपत दोशी के सह संयोजन में लोढ़ा भाईपा संस्थान के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा सहित 20 सदस्य शामिल थे।