×

उदयपुर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया

उदयपुर बिहार समाज समिति ने किया पूजा का आयोजन
 

उदयपुर 7 नवंबर 2024। उदयपुर बिहार समाज समिति की ओर से छठ पर्व शनिवार को उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झीलों के किनारे कई जगह छठ पूजा का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में शहर में रह रहे बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर भारत के लोगों के साथ राजस्थान में रहने वाले लोग भी छठ के इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। 

बता दें कि इस अवसर पर डूबते सूर्य की पूजा की गई और अर्घ्य दिया गया। व्रत करने वाले लोगों ने सूर्यास्त के बाद गेहूं की रोटी, कच्चे चावल और गुड़ से खीर बनाई। इसके बाद केले के पत्ते पर छठ माता की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया गया। वहीं शनिवार को बिहारी समाज की ओर से डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।