×

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सघन औचक दौरा

पाई गई कमियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए

 
सराड़ा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , झाडोल, सी एच सी सेमारी ,सी एच सी सराडा , पी एच सी देवपुरा ,सी एच सी परसाद, पी एच सी सुरखंड खेड़ा और सब सेंटर पिलादर का निरीक्षण किया

उदयपुर। राज्य सरकार के आदेशानुसार कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश मंडावरिया के साथ सराड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया सराड़ा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , झाडोल, सी एच सी सेमारी ,सी एच सी सराडा , पी एच सी देवपुरा ,सी एच सी परसाद, पी एच सी सुरखंड खेड़ा और सब सेंटर पिलादर का निरीक्षण किया। 

निरिक्षण के दौरान वहां मौसमी बीमारियों से संबंधित जानकारियों एवं तैयारियों का जायजा लिया । टीकाकरण, संस्थागत प्रसव ,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना,  मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण आदि गतिविधियों  का निरीक्षण किया व पाई गई कमियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए । सभी जगहों पर स्टाफ को ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों जैसे स्क्रब टाइफस, स्वाइन फ्लू ,डेंगू , चिकनगुनिया, मलेरिया आदि के बचाव की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए । अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी । वहीँ दवाओं की उपलब्धता एवं रोग जांच के बारे में जाना और कोई कमी न होने देने के संबंध में  निर्देश दिए ।संस्थागत प्रसव के लिए 24x7 स्टाफ की उपलब्धता के निर्देश दिए । 

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने लेबर रूम की जांच कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए । चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई व कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करने के निर्देश दिए । कोरोना से बचाव के लिए अधिक प्रचार-प्रसार ,मास्क की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए । खंड चिकित्सा अधिकारी और सीएचसी  पीएचसी प्रभारी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहा।