{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री करेंगी ध्वजारोहण

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में आज महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रात: 9:05 बजे झण्डारोहण के साथ करेंगी। वे राष्ट्रीय अभिवादन एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात् परेड का निरीक्षण करेंगी।

 

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रात: 9:05 बजे झण्डारोहण के साथ करेंगी। वे राष्ट्रीय अभिवादन एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात् परेड का निरीक्षण करेंगी।

वे प्रात: 9:15 बजे स्टेडियम से प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगी। वे प्रात: 9:30 बजे पदक एवं योग्यता प्रमाण-पत्र वितरित करेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक, वीरता पदक, सेवा पदक, राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये जायेंगे। परेड विसर्जन के पश्चात् प्रात: 10:00 बजे राजस्थान पुलिस द्वारा घु$डसवारी प्रदर्शन किया जायेंगा। प्रात: 10:10 बजे लोक कलाकार एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

प्रात: 10:50 पर राजस्थान पुलिस द्वारा मोटर साईकल प्रदर्शन किया जायेगा जो इस समारोह का विशेष आकर्षण रहेगा। प्रात: 11:00 बजे पुलिस एवं सेना बैण्ड का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रात: 11:10 बजे राष्ट्रीय गान के बाद मुख्यमंत्री 11:12 बजे स्टेडियम से प्रस्थान करेंगी।

मुख्य समारोह के पश्चात् मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में प्रात: 11:30 बजे राज्य सरकार की बहुउद्देश्यीय “भामाशाह योजना” का विधिवत शुभारम्भ करेंगी।