{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तिलक लगाकर बच्चो ने दी नव संवत्सर 2070 की बधाई

आज शहर वासियों ने नव संवत्सर 2070 का पूरी श्रद्धा के साथ स्वागत किया, शहर के मुख्य मार्गो पर हिन्दू संघठनो व आलोक स्कूल के बच्चो ने लोगों को कुमकुम का तिलक लगाकर व नीम, काली मिर्च, मिश्री का मिश्रण खिलाकर बधाई दी।

 

आज शहर वासियों ने नव संवत्सर 2070 का पूरी श्रद्धा के साथ स्वागत किया, शहर के मुख्य मार्गो पर हिन्दू संघठनो व आलोक स्कूल के बच्चो ने लोगों को कुमकुम का तिलक लगाकर व नीम, काली मिर्च, मिश्री का मिश्रण खिलाकर बधाई दी।

आज सुबह से ही चैत्र नवरात्रि व विक्रम संवत्सर के नव वर्ष की तैयारियों में सभी मन्दिरों में पूजा अर्चना हुई। लोगों ने अपने घरो में देवी दुर्गा का धुप ध्यान किए। शहर में चैत्री नवरात्र को लेकर शक्ति पीठ जिनमे अम्बामाता, नीमच माता, बेदला माता, कालिका माता के मन्दिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई।

पुरे शहर के चौराहों पर आलोक स्कूल के बच्चो ने सुबह से आते-जाते राहगीरों व वाहन चालको को रोकर माथे पर तिलक व मिश्री खिलाते नजर आ रहे थे।